
ABOUT US - GYAN GANGA KALYAN SANGH

"अभिप्रेरणा."

मैं लौगों से अपेक्षा करूगा कि वे हर बात के लिए सरकार पर अपनी
निर्भरता को कम करे। विकास कार्य में एक ऐसा व्यापक क्षेत्र भी है।
ज्ञान गंगा कल्याण संघ जहाँ लोगों की स्वयं की पहल से तथा स्वयं
संगठित होकर किए गए प्रयासों से अप्रेक्षित परिणाम हासिल होंगे।
मुझे मालुम है कि हमारे समाज के पास अपार ऊर्जा है, जिसे अभी
तक पूर्णतः इस्तेमाल में नही लाया गया है। इस ऊर्जा को रचनात्मक
कार्यो के लिए उपयोग में लाया जा सकता है और लाया जाना भी
चाहिए, ताकि सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। चाहे ऐसा बदलाब
छोटे स्तर पर हो और प्रभाव स्थानीय तौर पर ही महसूस किया जाता
हो। हमारे समाज को उन लोगों के खिलाफ सख्त कदम नही उठाने
चाहिए जो महिलाओं, दलितों, आदिवासियो और अन्य कमजोर वर्गो
पर अन्याय करते है।क्या हमारे अमीर लोगों को अनाथों, अपंगों,
असहायों तथा बुजुर्ग लोगों की देखभाल के लिए अधिक लोगोपकारी
संसाधन उपलब्ध नही करानेचाहिए ? “वास्तव में, राष्ट्र के विकास
में योगदान देने वाले ऐसे असंख्य समर्पित लोग और संगठन है,
जिन्हें कम जाना जाता है और जिनका कम सम्मान होता है। वे
ऐसे लोग है, जो राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित हैं और उनके लिए धर्म का सही अर्थ है-समाज की सेवा करना। उनके लिए नर-सेवा ही नारायण सेवा है। उनमें अनेकों युवा लोग है, मैं जब कभी आदर्शवाद से ओत-प्रोत इन निःस्थार्थ स्वयं सेवकों से मिलता हूँ तो मेरा मन बेहद खुश हो जाता है। मेरी कामना है कि ऐसे व्यक्तियों तथा संगठनों की संख्या हजार गुणा बढे़ और वे हममें से प्रत्येक को प्रेरित करे कि हम नए वषों में अपने देश के लिए कुछ अधिक कर सकें।
शुभकामनाएँ सहित




आपका
सन्त कुमार
महासचिव
Mobile No. - 9999497468, 9999274640
ई-मेल :- gyangangaks@gmail.com
Website :- www.gyangangaks.org


it is a creative self help organization.The organization works for the upliftment of Dalit, exploited, poor, backward, farmers, weaker sections, women and children for society.